राह - ए - इश्क में हर दम साथ साथ चलने का वादा था तुम्हारा। इश्क को आगाज़ से अंजाम तक ले जाने का इरादा था तुम्हारा। हमारी प्यार की दुनियां को बयाबान बना कर चल दिए क्यों तुम। वफाओं की गलियों में तो रोज रोज का आना जाना था तुम्हारा। वफा - ए - तालीम देते देते हमको तुम खुद ही क्यों बेवफा हो गए। हमारे दिल से बस खिलौने की तरह खेलना का इरादा था तुम्हारा। #बेवफ़ा #newchallange Team_alfaz_ae_galib #YourQuoteAndMine Collaborating with Team Alfaz_E_Ghalib✍