Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत! लिखती हूँ दुनियाँ को इसकी ज़रूरत है ये जो

मोहब्बत! लिखती हूँ
दुनियाँ को इसकी ज़रूरत है
ये जो तमाम रंग खिलते हैं
सब इसकी ही सोहबत है
तुम्हें क्या लगता है 
ये फ़ानी दुनियाँ 
यों ही मोहतबर है
जानेमन! दिलों में 
एक इसी जज़्बे से
ज़िन्दगी ख़ूबसूरत है
जहाँ में इतनी रौनक है
इसकी दुआओं में
अज़ान उठती है
अरदास सुरखुरु है
सुकूते गुरुबानी 
चहकती है...
बजते हैं घण्टे शंख
प्रार्थना बोल पड़ती है
घर-घर में जलती आग
मीठी रोटी पकती है
सूरज चाँद के दिल में
सदियों से एक यही
मोहब्बत पलती है
रात के लिए हर रोज़
दिन निकलता है और
दिन के चैनो सुकूँ के वास्ते
साँझ ढलती है...
और अँधेरों में उम्मीद की
शमा सी जलती है
मोहब्बत! खुदाई उस ख़ुदा की
यही इंसान को इंसान करती है #toyou#innameoflove#yqlife#yqnature#yqnatural#yqtolove#yqtolive
मोहब्बत! लिखती हूँ
दुनियाँ को इसकी ज़रूरत है
ये जो तमाम रंग खिलते हैं
सब इसकी ही सोहबत है
तुम्हें क्या लगता है 
ये फ़ानी दुनियाँ 
यों ही मोहतबर है
जानेमन! दिलों में 
एक इसी जज़्बे से
ज़िन्दगी ख़ूबसूरत है
जहाँ में इतनी रौनक है
इसकी दुआओं में
अज़ान उठती है
अरदास सुरखुरु है
सुकूते गुरुबानी 
चहकती है...
बजते हैं घण्टे शंख
प्रार्थना बोल पड़ती है
घर-घर में जलती आग
मीठी रोटी पकती है
सूरज चाँद के दिल में
सदियों से एक यही
मोहब्बत पलती है
रात के लिए हर रोज़
दिन निकलता है और
दिन के चैनो सुकूँ के वास्ते
साँझ ढलती है...
और अँधेरों में उम्मीद की
शमा सी जलती है
मोहब्बत! खुदाई उस ख़ुदा की
यही इंसान को इंसान करती है #toyou#innameoflove#yqlife#yqnature#yqnatural#yqtolove#yqtolive