Nojoto: Largest Storytelling Platform

उस रोज़ जब पहली दफ़ा तुमने मेरे हाथों को अपने हाथों

उस रोज़ जब पहली दफ़ा 
तुमने मेरे हाथों को अपने हाथों में लिया था
तुम्हारे हाथ
दुनिया के सबसे गर्म हाथ थे
उस पल मुझे याद नहीं आई कोई कविता
बस एक ख़्याल जन्मा था
कि बस यही प्रेम है, बस यही बचा सकता है पृथ्वी को
और मुझे बचाये रखना होगा इस गर्मी को
सुना है मैंने कुछ नीले तारे बहुत गर्म होते हैं
हाँ, मैं तोड़ लाऊंगी 
तुम्हारे हाथों में सजाने के लिए
वो कुछ गरम तारे
.
मैं बनूँगी प्रेमी के लिए तारे तोड़कर लाने वाली पहली प्रेयसी! #yqbaba #yqdidi #yqhindi #hindiquotes #प्रेयसी #तारे #yqdidihindi #प्रेम
उस रोज़ जब पहली दफ़ा 
तुमने मेरे हाथों को अपने हाथों में लिया था
तुम्हारे हाथ
दुनिया के सबसे गर्म हाथ थे
उस पल मुझे याद नहीं आई कोई कविता
बस एक ख़्याल जन्मा था
कि बस यही प्रेम है, बस यही बचा सकता है पृथ्वी को
और मुझे बचाये रखना होगा इस गर्मी को
सुना है मैंने कुछ नीले तारे बहुत गर्म होते हैं
हाँ, मैं तोड़ लाऊंगी 
तुम्हारे हाथों में सजाने के लिए
वो कुछ गरम तारे
.
मैं बनूँगी प्रेमी के लिए तारे तोड़कर लाने वाली पहली प्रेयसी! #yqbaba #yqdidi #yqhindi #hindiquotes #प्रेयसी #तारे #yqdidihindi #प्रेम