Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब नज़रे मिली निगाहों से, एक कसक उठी दिल की राहों स

जब नज़रे मिली निगाहों से,
एक कसक उठी दिल की राहों से !

एक जुर्म जो हुआ तो होता चला गया,
और वो क़त्ल करते रहे इन निगाहों से !

क्या जलवे है क्या अदा है,
ख़ुद को देखो मिरी निगाहों से !

इस क़दर आ जाते हो सामने,
दिल को बहलाते है गुनाहों से !

©Er.Amit Kumar #EVENING WITH A CUP OF COFFEE
जब नज़रे मिली निगाहों से,
एक कसक उठी दिल की राहों से !

एक जुर्म जो हुआ तो होता चला गया,
और वो क़त्ल करते रहे इन निगाहों से !

क्या जलवे है क्या अदा है,
ख़ुद को देखो मिरी निगाहों से !

इस क़दर आ जाते हो सामने,
दिल को बहलाते है गुनाहों से !

©Er.Amit Kumar #EVENING WITH A CUP OF COFFEE
amitkumar5310

adure alfaz

New Creator