Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे अलग होने के फैसले से हताश हूं मैं! जिंदगी के

तेरे अलग होने के फैसले से हताश हूं मैं! जिंदगी के हर एक मोड़ पर तेरे साथ हूं मैं !  तेरे हौसलों की मैं  परवाज हूं ! हां थोड़ा परेशान हूं अभी ,पर कदम कदम पर मैं तेरे साथ हूं ! हां मैं तुझसे नहीं खुद से नाराज हूं!बेशक तु मुझसे मुंह फेरे  ,पर मैं  सदा तेरे साथ हूं! हां मैंने तुमको है  रोशन किया !तुझमे ही खुद को है जिया! तेरी खुशियों की खातिर खुद को कतरा कतरा है जिया!

©Dinesh Kashyap
  # हताश

# हताश #Society

1,143 Views