इश्क़ दा तोहफा बोलो तुमे 'इश्क़ दा तोहफा' क्या दे... दिल तो कर दिया नाम तुम्हारे... अब रूह भी कर दूँ नाम तुम्हारे... ना रहे न हम हमारे... बोलो क्या दे, सौगात में तुमे... प्यारे-प्यारे पल,प्यारी-प्यारी यादें... तोहफे में दे दूँ तुमे... ना भी रहूँ इस दुनिया में... यादों का साहिल उपहार कर दूँ तुमे... बनकर तेरी परछाई तेरे साथ चलूँ... बनकर दुवा,तुझ में समाऊँ... दिल तो कर दिया नाम तुम्हारे... अब रूह भी कर दूँ नाम तुम्हारे... इश्क़ दा तोहफा कर ले कबूल साजन मेरे!! ©Asha...#anu #Anu #नोजोटोराइटर्स #नोजोटोहिंदी #नोजोटोकविता #तोहफा #टेडी_डे #dilkibaat