Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर लम्हा इक सा नहीं होता ये हाथों में हाथ तुम्हारा

हर लम्हा इक सा नहीं होता
ये हाथों में हाथ तुम्हारा 
इक चांद सी रोशनी में मिलना हमारा
गुलाब की महक सी मुलाकातें

हुई जो हम - दरमियान बातें
वो  एहसास , जज़्बात , देखे थे जो ख्वाब 
हर पल साथ नहीं होते

इन काली  शरद रातों में
गुजरे जो साथ में लम्हें
संझो के रख दो हर second को 

क्यूंकि मेरे हमदम
 यादों के सिवा कुछ पास नहीं होता

वक्त अपना कितना भी हो 
हर लम्हा एक सा नहीं होता

©Kandari.Ak
  #हर_लम्हा_एक_सा_नहीं_होता 
🌹🌹🌹❤️🥀😘💏✍️
kandariask9057

Kandari.Ak

Bronze Star
Growing Creator

#हर_लम्हा_एक_सा_नहीं_होता 🌹🌹🌹❤️🥀😘💏✍️ #Poetry

108 Views