रात के साये में जब सारा जहाँ सो जाता है इक मासूम सा चेहरा मेरे ख्वाबों में आता है मिला नहीं हकीक़त में कभी उससा कोई शायद तभी थोड़ा धुंधला सा नज़र आता है अपनी नादानियों से अक़्सर नींदे चुराता है बंद आँखों से भी मुझे सारी रात जगाता है ना जाने उस चेहरे का मुझसे क्या नाता है अज़नबी होकर भी वो मुझे बहुत भाता है ©🙂ᗩᗰIT KOTᕼᗩᖇI🙃 #एक_ख्वाब #night राधा.....राजपूत...💞 sayrana andaaz ✍️