Nojoto: Largest Storytelling Platform

रात के साये में जब सारा जहाँ सो जाता है इक मासूम स

रात के साये में जब सारा जहाँ सो जाता है
इक मासूम सा चेहरा मेरे ख्वाबों में आता है
मिला नहीं हकीक़त में कभी उससा कोई
शायद तभी थोड़ा धुंधला सा नज़र आता है 
अपनी नादानियों से अक़्सर नींदे चुराता है
बंद आँखों से भी मुझे सारी रात जगाता है
ना जाने उस चेहरे का मुझसे क्या नाता है 
अज़नबी होकर भी वो मुझे बहुत भाता है

©🙂ᗩᗰIT KOTᕼᗩᖇI🙃 #एक_ख्वाब

#night
 
 Shiuli  Govind Pandram राधा.....राजपूत...💞 Isha Rajput sayrana andaaz ✍️  Garima Grover
रात के साये में जब सारा जहाँ सो जाता है
इक मासूम सा चेहरा मेरे ख्वाबों में आता है
मिला नहीं हकीक़त में कभी उससा कोई
शायद तभी थोड़ा धुंधला सा नज़र आता है 
अपनी नादानियों से अक़्सर नींदे चुराता है
बंद आँखों से भी मुझे सारी रात जगाता है
ना जाने उस चेहरे का मुझसे क्या नाता है 
अज़नबी होकर भी वो मुझे बहुत भाता है

©🙂ᗩᗰIT KOTᕼᗩᖇI🙃 #एक_ख्वाब

#night
 
 Shiuli  Govind Pandram राधा.....राजपूत...💞 Isha Rajput sayrana andaaz ✍️  Garima Grover