किसी भी इंसान को भविष्य के लिए अपना वर्तमान नहीं बेकार करना चाहिए, जिंदगी में अब की अब, जब की जब के साथ देखने की कोशिश करनी चाहिए। जो जिंदगी के हर पल में खुशियांँ ढूंँढने की कोशिश करता है वही जिंदगी जीता है, चार दिन की जिंदगी है हमेशा ही जिंदादिली से जीने की कोशिश करनी चाहिए। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_206 👉 अब की अब, जब की जब के साथ लोकोक्ति का अर्थ --- सदा वर्तमान की ही चिन्ता करनी चाहिए। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।