Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहते है शिच्छा पर सब का आधार हैं जो पढ़े गा वहीं आ

कहते है शिच्छा पर सब का आधार हैं जो पढ़े गा वहीं आगे बढ़े हा लेकिन अब कैसे प्राइवेट संस्थाओं में तो ऐसे भी जादा फी होने के कारण गरीब घर के बच्चे नहीं पढ़ पाते जैसे तैसे तो सरकारी स्कूलों में पढ़ कर भी कुछ कर दिखाने का हिम्मत रखते है लेकिन अब तो वो भी खत्म सरकार भी बिना इन बातों पर ध्यान दिए सरकारी कॉलेज के फी प्राइवेट जैसा बढ़ाए जा रही हैं ताकि गरीब घर के बच्चे पढ़े नहीं और ना ही बढ़े होकर सरकार से जॉब खोजे इतना पैसा तो होगा नहीं की वो खुद का कुछ के  सके अब फिर से वो दिन आ गए हैं शिक्षा सिर्फ उन्हीं लोगों के पास होगा जिनके पास पैसे हैं।
अब पैन की ताकत पैसो में होंगी।
कहते है शिच्छा पर सब का आधार हैं जो पढ़े गा वहीं आगे बढ़े हा लेकिन अब कैसे प्राइवेट संस्थाओं में तो ऐसे भी जादा फी होने के कारण गरीब घर के बच्चे नहीं पढ़ पाते जैसे तैसे तो सरकारी स्कूलों में पढ़ कर भी कुछ कर दिखाने का हिम्मत रखते है लेकिन अब तो वो भी खत्म सरकार भी बिना इन बातों पर ध्यान दिए सरकारी कॉलेज के फी प्राइवेट जैसा बढ़ाए जा रही हैं ताकि गरीब घर के बच्चे पढ़े नहीं और ना ही बढ़े होकर सरकार से जॉब खोजे इतना पैसा तो होगा नहीं की वो खुद का कुछ के  सके अब फिर से वो दिन आ गए हैं शिक्षा सिर्फ उन्हीं लोगों के पास होगा जिनके पास पैसे हैं।
अब पैन की ताकत पैसो में होंगी।
raviranjan5417

Ravi21

New Creator
streak icon10