White बेशक, यहाॅं हर इंसान को हक़ है कि वो जिस से चाहे, जैसे चाहे रिश्ते निभाए लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं कि, किसी एक से रिश्ता निभाने की चाहत में किसी दूसरे को ग़लत-फहमियाॅं,सवाल और उलझनों के जाल में उलझा दिया जाए। कोई किसी की वजह से उलझा हुआ है अगर तो क्या ये उस इंसान का काम नहीं कि, उस उलझे हुए इंसान को सुलझा दिया जाए । और ये नहीं हो सकता उस इंसान से अगर तो बेहतर है कि उस उलझे हुए इंसान को उसके हाल पर छोड़ दिया जाए। "और अब वो भी छोड़ दे मुझे मेरे हाल पर ताकि जिन सवालों का जवाब वो नहीं दे सका मुझे, वो सारे जवाब ये हाथों से हर रोज फ़िसलता हुआ वक़्त शायद किसी वक़्त मुझे दे जाए।" #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #nojotohindi #Quotes #18Jan