Nojoto: Largest Storytelling Platform

#Video Chingari चिंगारी! हिम्मत की, आशाओं की | Vi

Chingari
चिंगारी! हिम्मत की, आशाओं की और उम्मीदों की, जिसके आधार पर इंसान अपने आत्मबल को संभालते हुए हर विपरीत परिस्थिति में भी जी जीता रहता है। संघर्ष सबके जीवन का हिस्सा है, पर यह चिंगारी ही तो है जिसके चलते संघर्ष के अंधेरों में भी रोशनी का एहसास रहता है। यह चिंगारी जो धीमे धीमे हमारे अंदर सुलगते हुए कुछ कर गुजरने को प्रेरित करती है। वही एक न एक दिन ज्वाला की तरह अपने आप को सबके सामने प्रज्ज्वलित कर अपनी चमक दिखाती है।
#NojotoVideo #kalakaksh3.0 #nojotofamily #nojototeam #nojotohindi #nojotopoetry

Chingari चिंगारी! हिम्मत की, आशाओं की और उम्मीदों की, जिसके आधार पर इंसान अपने आत्मबल को संभालते हुए हर विपरीत परिस्थिति में भी जी जीता रहता है। संघर्ष सबके जीवन का हिस्सा है, पर यह चिंगारी ही तो है जिसके चलते संघर्ष के अंधेरों में भी रोशनी का एहसास रहता है। यह चिंगारी जो धीमे धीमे हमारे अंदर सुलगते हुए कुछ कर गुजरने को प्रेरित करती है। वही एक न एक दिन ज्वाला की तरह अपने आप को सबके सामने प्रज्ज्वलित कर अपनी चमक दिखाती है। #nojotovideo #kalakaksh3.0 #NojotoFamily #nojototeam #nojotohindi #nojotopoetry

80 Views