Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मेरे सामने बैठ जाओ कुछ मत कहो मेरी आँखों में

White मेरे सामने बैठ जाओ
कुछ मत कहो
मेरी आँखों में देखो
बस किसी की मत सुनो
मूक सा है मेरा प्रेम 
बोली से न समझ पाओगे
आँखों के द्वारा उतरो मन में हर बात समझ जाओगे 
बात गहरी है तो गहराई में जाना ही होगा 
मन के अथाह सागर में गोते तो लगाना ही होगा 
असफल हो जाते हैं शब्द भाव व्यक्त करने में 
भावनाएं समझ जाओगे तुम मेरा मौन पढ़ने में 
लाचार हुए शब्दों का कष्ट भी समझ जाओगे
जिस दिन अप्रकटित शब्दों का मौन समझ जाओगे ।

©Richa Dhar #love_qoutes अप्रकाटित शब्द
White मेरे सामने बैठ जाओ
कुछ मत कहो
मेरी आँखों में देखो
बस किसी की मत सुनो
मूक सा है मेरा प्रेम 
बोली से न समझ पाओगे
आँखों के द्वारा उतरो मन में हर बात समझ जाओगे 
बात गहरी है तो गहराई में जाना ही होगा 
मन के अथाह सागर में गोते तो लगाना ही होगा 
असफल हो जाते हैं शब्द भाव व्यक्त करने में 
भावनाएं समझ जाओगे तुम मेरा मौन पढ़ने में 
लाचार हुए शब्दों का कष्ट भी समझ जाओगे
जिस दिन अप्रकटित शब्दों का मौन समझ जाओगे ।

©Richa Dhar #love_qoutes अप्रकाटित शब्द
richadhar9640

Richa Dhar

New Creator
streak icon1