White मेरे सामने बैठ जाओ कुछ मत कहो मेरी आँखों में देखो बस किसी की मत सुनो मूक सा है मेरा प्रेम बोली से न समझ पाओगे आँखों के द्वारा उतरो मन में हर बात समझ जाओगे बात गहरी है तो गहराई में जाना ही होगा मन के अथाह सागर में गोते तो लगाना ही होगा असफल हो जाते हैं शब्द भाव व्यक्त करने में भावनाएं समझ जाओगे तुम मेरा मौन पढ़ने में लाचार हुए शब्दों का कष्ट भी समझ जाओगे जिस दिन अप्रकटित शब्दों का मौन समझ जाओगे । ©Richa Dhar #love_qoutes अप्रकाटित शब्द