Nojoto: Largest Storytelling Platform

अज़ीब दास्तान है ज़िन्दगी में, कहीं दिल जलते हैं कह

 अज़ीब दास्तान है ज़िन्दगी में,
कहीं दिल जलते हैं कहीं दिल मिलते हैं..!

ज़ख़्म देते हैं अपने ही कई युगों से,
लब दूषित अपने कहाँ सिलते हैं..!

बेफ़िक्री में करते संस्कारों की बिक्री,
क़दम सत्मार्ग पर यूँ कब चलते हैं..!

वक़्त माँगता है जवाब जब,
रब के आगे ये तब ढलते हैं..!

होता है जब उम्र का पड़ाव पार,
जीवन हरियाली से मरुस्थल थार..!

बंद होने को होती हैं जब ये आँखें,
पछतावे से फिर हाथ मलते हैं..!

©SHIVA KANT
  #ajeebdastaan