Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक आखिरी खत लिखना चाहुंगा, अगर तू उसका जवाब दे। सव

एक आखिरी खत लिखना चाहुंगा, अगर तू उसका जवाब दे।
सवाल कई हैं जो पूछ्ना चाहुंगा अगर तू उनका हिसाब दे।
वो रातें वो बातें क्यों अचानक से खो गई।
ऐसा भी क्या हुआ जो तुम मुझसे दूर हो गई।
वो वादे वो कसमें जो सब में भुला दी तुमने।
पर इक बार भी इसकी कोई वजह दी तुमने।।
जिस तरह से बातें होती थीं रात भर दरमियान।
अब उन लफ़्ज़ों को क्या भूल चुकी है जुबान।।
इसीलिए तो नहीं सब राज़ बयां किए थे तुमने मुझे।
यूं ही किसी और के कांधे को नहीं भीगाता कोई बेवजह।।
जानता हूं जरूर कोई वजह रही होगी इस दूरी की।
पर क्या इतना गैर था मैं जो बता भी ना पाई वजह मजबूरी की।।
सवाल और भी है बहुत जो इस जिंदगी में मुनासिब ना हो...
मगर एक खत जरूर लिखना चाहुंगा तुझे अगर तू उसका जवाब दे।
सवाल कई हैं जो पूछ्ना चाहुंगा अगर तू उसका हिसाब दे।।... #NojotoQuote #Genesis19
#love #shayari #poetry #shayar #hindiurdu #hindiwriters
एक आखिरी खत लिखना चाहुंगा, अगर तू उसका जवाब दे।
सवाल कई हैं जो पूछ्ना चाहुंगा अगर तू उनका हिसाब दे।
वो रातें वो बातें क्यों अचानक से खो गई।
ऐसा भी क्या हुआ जो तुम मुझसे दूर हो गई।
वो वादे वो कसमें जो सब में भुला दी तुमने।
पर इक बार भी इसकी कोई वजह दी तुमने।।
जिस तरह से बातें होती थीं रात भर दरमियान।
अब उन लफ़्ज़ों को क्या भूल चुकी है जुबान।।
इसीलिए तो नहीं सब राज़ बयां किए थे तुमने मुझे।
यूं ही किसी और के कांधे को नहीं भीगाता कोई बेवजह।।
जानता हूं जरूर कोई वजह रही होगी इस दूरी की।
पर क्या इतना गैर था मैं जो बता भी ना पाई वजह मजबूरी की।।
सवाल और भी है बहुत जो इस जिंदगी में मुनासिब ना हो...
मगर एक खत जरूर लिखना चाहुंगा तुझे अगर तू उसका जवाब दे।
सवाल कई हैं जो पूछ्ना चाहुंगा अगर तू उसका हिसाब दे।।... #NojotoQuote #Genesis19
#love #shayari #poetry #shayar #hindiurdu #hindiwriters