"बनकर धागा प्रीत का तेरी दोस्ती में बंध जाऊँगी हो दूरी भी गर दरमियाँ तो एहसास बन दिल मे बस जाऊँगी ये "दो +सत्य =दोस्ती" का एक मिलन हैं हर राज अपने तेरी आँखों मे छिपाऊँगी हो दोस्ती में नाराज़गी बेशक धागा दोस्ती का एक बार बंध कर फिर टूटता नही ... ये तेरी नाराज़ आँखों को मुस्कुरा कर समझाऊँगी....... ✍🏻Poonam Bagadia "Punit" "बन कर धागा प्रित का तेरी दोस्ती में बंध जाऊँगी .... #Dosti #nojoto #nojotohindi #poetry #love #humour #pyar #kavishala #kalakaksh #tst