Nojoto: Largest Storytelling Platform

अस्तित्व तुम्हे हम अपनी बताएं कैसे हम अपने लबों पे

अस्तित्व तुम्हे हम अपनी बताएं कैसे
हम अपने लबों पे मुस्कान अब लाएं कैसे
जो मिट गया तेरे मेरे दरमियान वर्षों पहले
उन हसीं यादों को जिंदगी में दोहराएं कैसे

कैसे बताएं तुम्हें हकीक़त तुमसे दूर जाने की
तुम्हारे द्वारा दिए जख्म को अब भर पाएं कैसे
कहते हैं रिश्ते अच्छे हों तो वक्त यूं बदल जाती है
हमारे उन रिश्तों को अब कोई नाम दे जाएं कैसे

चोट दिए हैं बहुत तुमने ऐ जिंदगी इस सफर में
लड़के हैं हम,आंखों से अपने अश्क भी बहाएं कैसे
डटे हैं चट्टानों की तरह करने को मुकाबला तुमसे
पर अपनों के ही तानों को भला कोई झेल पाए कैसे

वक्त की ठोकर भी अच्छे अच्छों ने यहां खाई है
जिंदगी में बिना परिश्रम सबकुछ मिल जाए कैसे
अगर हो ठोस शुरूवात जिंदगी को सफल बनाने की
तो खुदा भी सफल होने से किसी को रोक पाए कैसे

©Gaurav Prateek
  #जिंदगी_हसीन_बनाएं_कैसे
#नोजोटीहिन्दी 
 ᴥ*maggie*ᴥ  पूजा सक्सेना ‘पलक’  Ak.writer_2.0  vineetapanchal  Subhashree Sahu  Urmeela Raikwar (parihar)  शायरी लव शायरी दर्द शायरी हिंदी में