जो भी दिल में कसक है तुम्हारे कह दो मुझसे सनम, वादा है तुम्हारी बातें सुनकर कभी मुँह ना फेरेंगें हम। तोड़ दो ख़ामोशी अब ना सह सकेंगे ख़ामोशी की चुभन हम, सागर से भरी तेरी आंँखें अब सूनी सूनी सी लगती है सनम। हम तुम्हारे हैं और हर जन्म में भी तुम्हारे ही रहेंगे सनम, ख़ामोशी की दीवार गिरा कर मिटा दो दूरी दरमियांँ सनम। ♥️ Challenge-576 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।