एक वक्त था जब तेरी हसरत थी मुझको अब वो वक्त है जब तेरी जरूरत है मुझको मेरी जरूरत को भी तेरी आदत हुई है इस आदत को हम इबादत समझने लगे हैं... 🎀 Challenge-194 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। आप अपने अनुसार लिख सकते हैं। कोई शब्द सीमा नहीं है।