लेकिन उनको इस बात का अंदाज़ ही नहीं है कि वो उनके लिए इंतजार करते हैं आज की प्रतियोगिता के लिए आज हमारे शब्द हैं 🌸"सुना था मैंने" इन शब्दों को प्रयुक्त करते हुए कविता, शायरी या किसी अन्य रूप में रचना कीजिये। 👉 कृपया ध्यान दीजिएगा इस प्रतियोगिता में तीन विजेताओं का चयन किया जाएगा। 👇 💮1. एक या दो लाइन की रचना के विजेता का 💮2. चार लाइन की रचना के विजेता का 💮3. Long form की रचना के विजेता का 💮कृपया ध्यान रखिएगा की हमारे साथ COLLAB करते टाइम आपका "COLLAB" का option भी ON हो। अन्यथा आपकी एंट्री प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी🙏।