Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हम दोस्त के घर नाहा धो के, खाना खा के मुम्बई

White हम दोस्त के घर नाहा धो के, खाना खा के मुम्बई घूमने निकल गए, 
समय ज्यादा नहीं था और मुम्बई में कहीं भी जाने के लिए 2 घंटे चाहिए ही होते हैं । रास्ते मे अटल ब्रिज सी लिंक से होते हुए गेटवे ऑफ इंडिया गए । वहां समंदर देख के बच्चा खुश हो गया । मैने बोला, अभी तो शुरुवात है बेटा , अभी हम बीच पे जाएंगे । 
फिर फेरी (बोट) से हम 40 मिनट समंदर  के बीच मे घूमे । बीच समंदर से गेटवे ऑफ इंडिया बहूत मस्त दिख रहा था । 
बहुत मस्त हवा चल रही थी बोट पे । 
फिर हम मरीन ड्राइव गए, जहां काफी फिल्मों की शूटिंग होती है । वहां सन सेट देखा । समंदर में जैसे डूबेता हुआ । 
फिर हम girgaam चौपाटी गए । वहां पे  समुद्र के किनारे चटाई लगा के डिनर करते हैं लोग । अलग ही अनुभव था । 
फिर 12 बजे हम घर पहुंचे और बुरी तरह तक कर सो गए सारे दोस्त ।

©TubeLights Day 1 ... continued
White हम दोस्त के घर नाहा धो के, खाना खा के मुम्बई घूमने निकल गए, 
समय ज्यादा नहीं था और मुम्बई में कहीं भी जाने के लिए 2 घंटे चाहिए ही होते हैं । रास्ते मे अटल ब्रिज सी लिंक से होते हुए गेटवे ऑफ इंडिया गए । वहां समंदर देख के बच्चा खुश हो गया । मैने बोला, अभी तो शुरुवात है बेटा , अभी हम बीच पे जाएंगे । 
फिर फेरी (बोट) से हम 40 मिनट समंदर  के बीच मे घूमे । बीच समंदर से गेटवे ऑफ इंडिया बहूत मस्त दिख रहा था । 
बहुत मस्त हवा चल रही थी बोट पे । 
फिर हम मरीन ड्राइव गए, जहां काफी फिल्मों की शूटिंग होती है । वहां सन सेट देखा । समंदर में जैसे डूबेता हुआ । 
फिर हम girgaam चौपाटी गए । वहां पे  समुद्र के किनारे चटाई लगा के डिनर करते हैं लोग । अलग ही अनुभव था । 
फिर 12 बजे हम घर पहुंचे और बुरी तरह तक कर सो गए सारे दोस्त ।

©TubeLights Day 1 ... continued
tubelight5980

TubeLights

New Creator