माँ की ममता का पैमाना क्या है, मेरी माँ ने मुझे कुछ यूँ समझाया। अपनी बाँहे फैलाकर जब, मुझे माँ ने अपने सीने से लगाया। क्या है माँ का प्यार, मुझे तब समझ आया। बाहों ने नापा है क्षितिज तक का आसमाँ और ह्रदय में तो माँ के पूरा ब्रह्मांड समाया। सुप्रभात। आप सभी को मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ केवल एक शब्द नहीं संसार है - भावनाओं का, रचनात्मकता का, आदर्श का, अनुग्रह का। माँ जीवन है। #मेरीमाँ #मातृदिवस #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi