परिंदे उड़ना चाहते आसमान में, थोड़ा सा भी रहम नहीं होता शिकारी में, डर कर हम शिकारी से कैद कर लेते है परिंदों को पिंजरों में, क्यों कोई ये नहीं सोचता, परिंदों को खुले आसमान मे उड़ने दिया जाए और शिकारियों को पिंजरों में कैद किया जाए.. (परिंदे - आसमान मे उड़ने के सपने रखने वाली लड़कियां