Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry कुछ भी बड़ा नही है कुछ छोटा नही होता ।

#OpenPoetry कुछ भी बड़ा नही है 
कुछ छोटा नही होता ।।
वक्त पर जो काम आये 
वो सिक्का 
खोटा नही होता।।
जो हरे थे नन्हें पौधें  ममता की गोंद में ।
सुख रहे हैं वो पेड़ 
AC की छाँव में भी 
आज वो समझ गए हैं 
ममता के आँचल अपने औलाद के ले लिए
 कभी छोटा नही होता ।।
फर्क यही हैं ,,
 उम्र और वक़्त की यारो ,,
वर्ना कोई ,,
मम्मी बिलखती नही,,
और किसी का बापू ,,
वृद्धाश्रम में नही रोता ।।
जिन्हें तुम कभी  शेर समझते,
आज छोड़ दिये  हो बूढ़ा समझकर ,,
पर तुम्हें मालूम कहाँ हैं,,
शौक़ और शेर कभी बूढ़ा नही होता  ।। #parents#love#issueof#bad #manner #nojoto
#OpenPoetry कुछ भी बड़ा नही है 
कुछ छोटा नही होता ।।
वक्त पर जो काम आये 
वो सिक्का 
खोटा नही होता।।
जो हरे थे नन्हें पौधें  ममता की गोंद में ।
सुख रहे हैं वो पेड़ 
AC की छाँव में भी 
आज वो समझ गए हैं 
ममता के आँचल अपने औलाद के ले लिए
 कभी छोटा नही होता ।।
फर्क यही हैं ,,
 उम्र और वक़्त की यारो ,,
वर्ना कोई ,,
मम्मी बिलखती नही,,
और किसी का बापू ,,
वृद्धाश्रम में नही रोता ।।
जिन्हें तुम कभी  शेर समझते,
आज छोड़ दिये  हो बूढ़ा समझकर ,,
पर तुम्हें मालूम कहाँ हैं,,
शौक़ और शेर कभी बूढ़ा नही होता  ।। #parents#love#issueof#bad #manner #nojoto