Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी सियासतों ने वोटो के लिये कैसे आधी आ

पल्लव की डायरी
सियासतों ने वोटो के लिये
कैसे आधी आबादी महिलाओं को
लाडली बहना कह कर सर पर बैठाया है
खैरात की रकम का गारंटी बनाकर
रसोई के राशन का बंटाहार कराया है
पति बेटे वंचित रोजगार व्यापार से
पेंशन तक पर हथौड़ा चलाया है
आगयी सियासी फूट घर घर तक
चालाक सियासतों ने सत्ता पाने का
नारियो को मोहरा बनाया है
 नही चाहिये मुझे ऐसी रेवड़ियां 
सम्मान मेरे घर का बापिस लौटा दो
                                                  प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #HBDKirronKher सम्मान मेरे घर का वापिस लौटा दो
#nonotohindi

#HBDKirronKher सम्मान मेरे घर का वापिस लौटा दो #nonotohindi #कविता

117 Views