Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी ने मुझसे पूछा कि सबसे बड़ी परीक्षा किसकी होती

किसी ने मुझसे पूछा कि सबसे बड़ी परीक्षा किसकी होती है
मैंने कहा वक्त की, क्यूंकि जब वक्त कोई परीक्षा लेता है ना  तो वक्त तुम्हें सोचने का भी मौका नहीं देता ।
उसने फिर पूछा कि हालात और वक्त में क्या अंतर है
मैंने कहा हमारे किए गये कर्मों से हालात उस हिसाब से बनते बिगड़ते रहते हैं,
पर वक्त कब बदल जाए ये कोई नहीं जानता, अच्छा हुआ तो बहुत अच्छा होगा और अगर बुरा हुआ तो सब बर्बाद कर देता है।

©Dhirendra Pratap Srivastav
  #Flower #aiejindagi #teriyaadanu #yqdidi #boostthyself #yqaestheticthoughts #nojato