Nojoto: Largest Storytelling Platform

💃🏻🇨🇮🌿🌹🇮🇳🇮🇳🌷🇮🇳🏌🏻‍♂ सदा ही लहराता रहे

💃🏻🇨🇮🌿🌹🇮🇳🇮🇳🌷🇮🇳🏌🏻‍♂
सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा

गूंज उठता हैं जहां में चारो ओर…..
लोगो की जुबान से वन्दे मातरम का नारा

वतन की सर बुलंदी के लिए ये दिल क्या
ख़ुशी ख़ुशी मिट जाए ये जिस्म भी हमारा

जो शहीद हो गए वो अमर कहलाये अक्सर
उनकी कुरबानियों के आगे सदा नमन हमारा

इस देश के वासी बखूबी ये जानते हैं की
सोने की चिड़िया कहलाता प्यारा देश हमारा
💃🏻🇨🇮🌿🌹🇮🇳🇮🇳🌷🇮🇳🏌🏻‍♂

©Mohit Kumar Bharat mata ki shayari

#Winter
💃🏻🇨🇮🌿🌹🇮🇳🇮🇳🌷🇮🇳🏌🏻‍♂
सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा

गूंज उठता हैं जहां में चारो ओर…..
लोगो की जुबान से वन्दे मातरम का नारा

वतन की सर बुलंदी के लिए ये दिल क्या
ख़ुशी ख़ुशी मिट जाए ये जिस्म भी हमारा

जो शहीद हो गए वो अमर कहलाये अक्सर
उनकी कुरबानियों के आगे सदा नमन हमारा

इस देश के वासी बखूबी ये जानते हैं की
सोने की चिड़िया कहलाता प्यारा देश हमारा
💃🏻🇨🇮🌿🌹🇮🇳🇮🇳🌷🇮🇳🏌🏻‍♂

©Mohit Kumar Bharat mata ki shayari

#Winter
mohitkumar3308

Mohit Sharma

Gold Star
Super Creator