Nojoto: Largest Storytelling Platform

#करवा_चौथ/#चाँद "प्यारा सा चंदा छज्जे पर नभ से

#करवा_चौथ/#चाँद

"प्यारा सा चंदा  छज्जे पर  नभ से  बतियाता जाएगा,
कुछ  ऐसा  आज  हुआ  है  की  वह इठलाता जाएगा,

एक नदी का अक़्स निहारण की बेकल सी चाह लिये,
प्यास  अधूरी  छोड़  कहीं  पर  हद अकुलाता जाएगा,

भूख  लगी  थी शाम थके पर  दर्शन को प्यासा चहरा
फ़ोटो  वाली  कॉल  लगा  दो,   शोर  मचाता  जाएगा,

छलनी मन की  मन में ले कर  हाथों में छलनी ले कर,
रूप  सहन-शक्ति  का वो चिलमन  मुस्काता  जाएगा,

उम्र समूची पूजा जिनको,अपना रब मान लिया जिनको,
ऐसे भगवानों का मन  कब तक  भक्त रुलाता जाएगा,

पानी को आंखों में धर के पानी में मुखड़ा तक कर के,
पानी से भीगा चहरा, पानी का दिल सुलगाता जाएगा,

व्रत रखेगा सब से छुप कर, हीना  में  गोविन्द लिखेगा,
चाँद करेगा कॉल मुझे फिर,  मेरे  शेर  सुनाता जाएगा।"

#चारण_गोविन्द #करवा_चौथ #चारण_गोविन्द #govindkesher #CharanGovindG #चाँद  
#करवा_चौथ/#चाँद

"प्यारा सा चंदा  छज्जे पर  नभ से  बतियाता जाएगा,
कुछ  ऐसा  आज  हुआ  है  की  वह इठलाता जाएगा,

एक नदी का अक़्स निहारण की बेकल सी चाह लिये,
प्यास  अधूरी  छोड़  कहीं  पर  हद अकुलाता जाएगा,

भूख  लगी  थी शाम थके पर  दर्शन को प्यासा चहरा
फ़ोटो  वाली  कॉल  लगा  दो,   शोर  मचाता  जाएगा,

छलनी मन की  मन में ले कर  हाथों में छलनी ले कर,
रूप  सहन-शक्ति  का वो चिलमन  मुस्काता  जाएगा,

उम्र समूची पूजा जिनको,अपना रब मान लिया जिनको,
ऐसे भगवानों का मन  कब तक  भक्त रुलाता जाएगा,

पानी को आंखों में धर के पानी में मुखड़ा तक कर के,
पानी से भीगा चहरा, पानी का दिल सुलगाता जाएगा,

व्रत रखेगा सब से छुप कर, हीना  में  गोविन्द लिखेगा,
चाँद करेगा कॉल मुझे फिर,  मेरे  शेर  सुनाता जाएगा।"

#चारण_गोविन्द #करवा_चौथ #चारण_गोविन्द #govindkesher #CharanGovindG #चाँद