Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो  गुजरा  जमाना  याद  है  मुझें ! तिरा वो अचानक म

वो  गुजरा  जमाना  याद  है  मुझें !
तिरा वो अचानक मिलना याद है मुझें !! 

मुझें याद है हम-सभी का हँसना-हँसाना !
तुझे छेड़ कर तेरा मुँह बनाना याद है मुझें !! 

वो सफेद बाल बड़े नाख़ून हाथों में चराग़ !
वो सफेद साड़ी वाली चुड़ैल याद है मुझें !! 

तिरा गुस्से में टेढ़े-मुँह के इमोजी भेजना !
मिरा चॉकलेट देकर मनाना याद है मुझें !! 

वो ख़्वाबों के किस्से सुनाना याद है मुझें !
उन क़िस्सों में भी तुझें चिढ़ाना याद है मुझें !! 

मुझें याद है वो वक़्त वो रुत वो पलछिन सारे!
फिर तेरा वो चुपके से खो जाना याद है मुझें !!
                 — Kumar✍️

©Kumar #Missing_Frrndz_Zone #you_Me_aur_wo_dono #nojotowriters #Nojotinews  indira Shikha Sharma gokul Tezmi_queen Priyanjali  Darshan राaj...✍ अंकित सारस्वत  आशुतोष यादव Sheetal Buriya Shweta Dayal Srivastava
वो  गुजरा  जमाना  याद  है  मुझें !
तिरा वो अचानक मिलना याद है मुझें !! 

मुझें याद है हम-सभी का हँसना-हँसाना !
तुझे छेड़ कर तेरा मुँह बनाना याद है मुझें !! 

वो सफेद बाल बड़े नाख़ून हाथों में चराग़ !
वो सफेद साड़ी वाली चुड़ैल याद है मुझें !! 

तिरा गुस्से में टेढ़े-मुँह के इमोजी भेजना !
मिरा चॉकलेट देकर मनाना याद है मुझें !! 

वो ख़्वाबों के किस्से सुनाना याद है मुझें !
उन क़िस्सों में भी तुझें चिढ़ाना याद है मुझें !! 

मुझें याद है वो वक़्त वो रुत वो पलछिन सारे!
फिर तेरा वो चुपके से खो जाना याद है मुझें !!
                 — Kumar✍️

©Kumar #Missing_Frrndz_Zone #you_Me_aur_wo_dono #nojotowriters #Nojotinews  indira Shikha Sharma gokul Tezmi_queen Priyanjali  Darshan राaj...✍ अंकित सारस्वत  आशुतोष यादव Sheetal Buriya Shweta Dayal Srivastava