Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं तुम्हारा ❤हृदय❤बोल रहा हूँ,, तुम खूबसूरत हो,,

मैं तुम्हारा ❤हृदय❤बोल रहा हूँ,, 
तुम खूबसूरत हो,, 
इसलिए नहीं कि,, तुम खूबसूरत हो,, बल्कि इसलिए कि,, ,,,
तुम्हारा ये हृदय साफ है,,

तुम खूबसूरत हो,,,,, 
इसलिए नहीं कि,, तुम्हारी लोग तारीफ़ करते है,,,, बल्कि इसलिए कि,, 
तुम्हारा आचरण गंगा सा पाक पवित्र है,,,, 

तुम खूबसूरत हो,,, 
इसलिए नहीं कि,, तुम अपनों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती हो, 
बल्कि इसलिए कि,,तुम्हारे कदम औरों की जिंदगी में किस्मत के चिराग़ के 
समान  है,,,,,

तुम खूबसूरत हो,,, 
इसलिए नहीं कि,, तुम हर इक रिश्ता निभाती हो,,,,बल्कि इसलिए कि,,
तुम किसी भी रिश्ते की दरार नहीं बनती हो,,,,

तुम खूबसूरत हो,,,,, 
इसलिए नहीं कि,, तुम्हारी सागर -सी आँखें व मोर पंख-सी सुनहरी जुल्फें है, 
बल्कि इसलिए कि,, तुम्हारे अंतर्मन  के लफ्ज़ रुपी मोती किसी का हृदय 
नहीं दुखाते है,,,, 

तुम खूबसूरत हो,, 
इसलिए नहीं कि,, तुम हर पल मुस्कराती हो,,, बल्कि इसलिए कि,, 
तुम, अपने अधरों पर सच्चाई को सजाकर रखती हो,, 

-Vimla Choudhary 
24/7/2021

©vks Siyag #LoveYourselfFirst 
#LoveYourLife 
#Attitude 
#khudkitareef 
#poem✍🧡🧡💛 
#nojotohindi 
#nojotopoetry 
#nojotonews
मैं तुम्हारा ❤हृदय❤बोल रहा हूँ,, 
तुम खूबसूरत हो,, 
इसलिए नहीं कि,, तुम खूबसूरत हो,, बल्कि इसलिए कि,, ,,,
तुम्हारा ये हृदय साफ है,,

तुम खूबसूरत हो,,,,, 
इसलिए नहीं कि,, तुम्हारी लोग तारीफ़ करते है,,,, बल्कि इसलिए कि,, 
तुम्हारा आचरण गंगा सा पाक पवित्र है,,,, 

तुम खूबसूरत हो,,, 
इसलिए नहीं कि,, तुम अपनों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती हो, 
बल्कि इसलिए कि,,तुम्हारे कदम औरों की जिंदगी में किस्मत के चिराग़ के 
समान  है,,,,,

तुम खूबसूरत हो,,, 
इसलिए नहीं कि,, तुम हर इक रिश्ता निभाती हो,,,,बल्कि इसलिए कि,,
तुम किसी भी रिश्ते की दरार नहीं बनती हो,,,,

तुम खूबसूरत हो,,,,, 
इसलिए नहीं कि,, तुम्हारी सागर -सी आँखें व मोर पंख-सी सुनहरी जुल्फें है, 
बल्कि इसलिए कि,, तुम्हारे अंतर्मन  के लफ्ज़ रुपी मोती किसी का हृदय 
नहीं दुखाते है,,,, 

तुम खूबसूरत हो,, 
इसलिए नहीं कि,, तुम हर पल मुस्कराती हो,,, बल्कि इसलिए कि,, 
तुम, अपने अधरों पर सच्चाई को सजाकर रखती हो,, 

-Vimla Choudhary 
24/7/2021

©vks Siyag #LoveYourselfFirst 
#LoveYourLife 
#Attitude 
#khudkitareef 
#poem✍🧡🧡💛 
#nojotohindi 
#nojotopoetry 
#nojotonews