Nojoto: Largest Storytelling Platform

पकड़ कर हाथ वो मेरा किनारे ले ही आएगा भंवर में जो

पकड़ कर हाथ वो मेरा 
किनारे ले ही आएगा
भंवर में जो फंसी नईया 
खिवइया बन ही जाएगा 
मुझे उसपे भरोसा है 
बस उसे ही जानती हूं मैं
बीना उसके नहीं कुछ मैं
ये दिल से मानती हूं मैं 
मेरा विश्वास है वो 
और मेरी आस्था भी वो 
मेरी मंजिल भी वो और 
मेरा तो रास्ता भी वो 
मेरा कान्हा मेरी मईया 
मेरे जीवन खिवईया है

©Mamta Tripathi
  #paani 
#नईया
#कान्हा
#आस्था
#विश्वास
#मंजिल
#mamtatripathi