गुलमोहर हूँ मैं तो मेरा गुलाब हो तुम श्वेत कागज़ हूँ मैं तो मेरा गुलाल हो तुम।। तेरी हकीक़त हूँ मैं तो मेरा ख़्वाब हो तुम। अनसुलझा सवाल हूँ मैं तो मेरा जवाब हो तुम।। तेरी ज़मीं हूँ मैं तो मेरा ज़हान हो तुम तेरी हँसी हूँ मैं तो मेरा बाग़बान हो तुम।। तुम मासूम सी दुनिया मेरी मेरी अब पहचान हों तुम❤️ ©Rooh_Lost_Soul #motherdaughterlove #nojoto #RoohLostSoul #sukun_e_rooh