किसी को दिल से दुआ देने के लिए.. उस से दिल से रिश्ता हो ये जरुरी नहीं किसी से खैरियत पूछ ने के लिए.. वो अपना हो ये जरुरी नहीं.. किसी को साथ देने के लिए.. वो हमसे हर पल साथ निभाए.. ये भी जरुरी नहीं.. जरुरी तो ये है की हर मुश्किल वक़्त में.. अपने आपको सँभालते हुए.. सबको धर्य से साथ ले चलना जरुरी है. #yqbaba #yqdidi #yqthoughtsoflife #lalithasai #pankhuri_thakur 👇 जब भी बनारस की याद अति है तब तुम्हारी याद आती है जब भी तुम्हारी याद आती है तब हमारा पागलपांति का खयाल आता है..