Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा दिल जब तेरे दिल के करीब होता है, तू साथ होता

मेरा दिल जब तेरे
 दिल के करीब होता है,
तू साथ होता है तो जैसे 
 मेरे पास सब होता है,
तेरे साथ गप्पे लगाने का भी
एक अलग सुकून होता है,
वक़्त रेत सा फिसलता है और
दिल उसे बांधे रखने के लिए मजबूर होता है,
तेरे साथ खिलखिलाना
मुस्कुराना जैसे मेरा नसीब होता है।

©Pushpa Sharma "कृtt¥"
  #mohabbat #नसीब_होता_है #तू_करीब #मुस्कुराना #खिलखिलाना #Nojoto #नोजोतोहिंदी