जिस शख्स को देखकर, हमारी उदासी रुखसत हो जाए और मुस्कान से मुलाकात होने लगे......... कितना बेहतर होगा कि, उस शख़्स से हमारी दिन में कम से कम एक दफ़ा बात होने लगे........ ©Poet Maddy जिस शख्स को देखकर, हमारी उदासी रुखसत हो जाए और मुस्कान से मुलाकात होने लगे......... #See#Person#Sadness#GoAway#Start#Meeting#Smile#Better#Day#Atleast.........