कोई दे दे मुझे उसका पता वो जो मेरे ख्वाबो में बसती है वो जो मेरे ख़यालो में रहती है कोई पहुँचा दे मुझे उसके शहर कोई दे दे --- वो जो मुझिमे में रहती है वो जो मुझे मुझसे ही नही मिलने देती है वो जो मेरी होकर भी मेरी नही है बस जाना है मुझे उसका यहाँ कोई दे दे --- मिलकर उस से लड़ना है झगड़ना है कहना है सुनना है करने हैं कुछ हिसाब पूरे बाकी रहे थे जो किस्से अधूरे पूछूँगाे क्या ह तेरी मर्जी बता कोई दे दे मुझे उसका पता ।। उसका पता #उसकापता #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi