Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं भी हॉस

                                        मैं भी हॉस्टल हुआ करता था 🙄✍️



कुछ यादें कैद कर रखी हैं 
जब मैं भी इक किस्सा हुआ करता था
उन बंद कमरों  का इक हिस्सा 
मैं भी एक हॉस्टल हुआ करता था।

खुशियों का खजाना
हर चेहरे की मुस्कुराहट की चाबी
दिलों का मेल हो  या दोस्ती का 
हर समस्या का समाधान हुआ करता था

सुनहरे से अक्षरों में 
सुनहरे से ख्वाब 
उड़ान भरते हुए 
मैं भी देखा करता था

आज टूटते बिखरे  गिर पड़ता हूं 
यूं बीते लम्हों को याद कर
मैं भी कुछ मुस्करा लेता हूं

जायदा कुछ नहीं कहने को 
बस यूं ही डायरी के पन्नों में 
एक हॉस्टल मैं लिखा करता हूं 

उन बंद कमरों का किस्सा 
जब मैं होस्टल हुआ करता था
😊😊😊😊🙄🙄✍️

©Kandari.Ak
  #मैं_भी__हॉस्टल_हुआ_करता_था
🙄😊😊😊😊🙄🙄🙄😊✍️
kandariask9057

Kandari.Ak

Bronze Star
Growing Creator

#मैं_भी__हॉस्टल_हुआ_करता_था 🙄😊😊😊😊🙄🙄🙄😊✍️

144 Views