Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या है किसी का अस्तित्व, कौन जाने दोस्त, चाहे क

क्या है किसी का अस्तित्व, 
कौन जाने दोस्त, 
चाहे कितना भी माहिर कुम्हार हो,
दो पुतले एक समान नहीं होते दोस्त, 
न ही हम किसी की अच्छाई आंक सकते हैं,
न ही किसी कि चालाकी दोस्त,
बस नित साँचे में ढल इन्सानियत के,
एक साथी का अस्तित्व बना लें दोस्त। । नमस्कार लेखकों!🌻 

मई के माह के साथ, हम आपके लिए लेकर आए हैं दैनिक शब्द जिसके अंतर्गत आप collab द्वारा अपने लेखन में उस शब्द का प्रयोग करेंगे। 

आज का शब्द ~ अस्तित्व

नए महीने के नए कार्य पर हाथ आज़माने के लिए शुभकामनाएं!✨
क्या है किसी का अस्तित्व, 
कौन जाने दोस्त, 
चाहे कितना भी माहिर कुम्हार हो,
दो पुतले एक समान नहीं होते दोस्त, 
न ही हम किसी की अच्छाई आंक सकते हैं,
न ही किसी कि चालाकी दोस्त,
बस नित साँचे में ढल इन्सानियत के,
एक साथी का अस्तित्व बना लें दोस्त। । नमस्कार लेखकों!🌻 

मई के माह के साथ, हम आपके लिए लेकर आए हैं दैनिक शब्द जिसके अंतर्गत आप collab द्वारा अपने लेखन में उस शब्द का प्रयोग करेंगे। 

आज का शब्द ~ अस्तित्व

नए महीने के नए कार्य पर हाथ आज़माने के लिए शुभकामनाएं!✨
sitalakshmi6065

Sita Prasad

Bronze Star
Growing Creator