Nojoto: Largest Storytelling Platform

White लोगों को चाँद की जरूरत होती है चाँदनी को नि

White लोगों को चाँद की जरूरत होती है 
चाँदनी को निहारने के लिए ------
मेरे लिए उनकी एक निगाह ही काफ़ी है
जो सीधे रूह को जकड़, 
टटोलती है मेरे जेहन को
और पूँछा करती है-----
नूर है तेरा हर कहीं 
हर जर्रे  में जिक्र हो रहा है 
एक कैफ़ियत है  इश्क में तेरे
बिन पीए ही मस्त है मौसम-ए-दिल

©Roohdaariyan
  #roohdaariyan 
#chaudvikachand
#chaand 
#chaandni 
#Love 
#Ehasas