हे राधे..🌺 मैं तो तुझ में ही हूँ.. तुम्हारी राग के भाव बनकर.. तुम्हारे हर पल के सुकून के पल बनकर, हे राधे..🌺 मैं तो तुझ में ही हूँ.. तुम्हारी गीत के ताल बनकर.. तुम्हारे हर वक्त के तुम्हारे साथ बनकर..!! मेरे कान्हा...🌺 तेरे होने का एहसास हर पल मुझे होता हैं,जिससे पल-पल मेरा प्रेम तेरे प्रति बढ़ता जाता हैं, पर इस मन की एक लालसा हैं की कब होंगे दर्शन तेरे! कोई ना मेरे मनमोह,मैने तुमसे अनन्त प्रेम किया है कान्हा और तुम्हारे प्रेम ने मेरे प्रेम को अटल बना दिया हैं, इसलिये जितनी प्रतीक्षा करवानी हैं तुम्हे, उतनी ही कर वालो मुझसे, मैं इस जन्म तो क्या हर जन्मो में इसी प्रकार तुम्हारी राह निहारुँगी और अपने प्रेम से जीत लुँगी तुम्हे.... 🌺🌺 🌺⭐जय किशोरी माधव ⭐🌺