Nojoto: Largest Storytelling Platform

Dhoni लम्हा थम सा गया, वक्त ठहर सा गया, जब माही आउ

Dhoni लम्हा थम सा गया,
वक्त ठहर सा गया,
जब माही आउट हो गया,
आदत सी पड़ गयी थी,
हमे हर बार,
माही को मैच जिताते,
देखने की,
पर इस बार,
माही थोड़ा चूक सा गया,
लेकिन इस एक हार से,
न बदलेगा प्यार हमारा,
माही हमारा हीरो है,
हीरो ही रहेगा,
हर बार,
लम्हा थम सा गया....✍️
Dhoni लम्हा थम सा गया,
वक्त ठहर सा गया,
जब माही आउट हो गया,
आदत सी पड़ गयी थी,
हमे हर बार,
माही को मैच जिताते,
देखने की,
पर इस बार,
माही थोड़ा चूक सा गया,
लेकिन इस एक हार से,
न बदलेगा प्यार हमारा,
माही हमारा हीरो है,
हीरो ही रहेगा,
हर बार,
लम्हा थम सा गया....✍️