अपना और पराया कौन है ,यहाँ अपना और कौन है पराया ये मेरा मासूम सा दिल इस बात को समझ न पाया अपनों की शक्ल में,कई परायो की पहचान दे गए और पराये भी कई ,अपनापन सीखा गये अब अपने और पराये की खोज नही बस लड़नी है, खुद के अस्तित्व की लड़ाई खुद के अस्तित्व से बढ़कर नही है कोई कमाई यही है वो सिख,जो जिंदगी ने है मुझे सिखलाई #apnapraya pooja negi# Ritika suryavanshi