Nojoto: Largest Storytelling Platform

2 महीने के तक किया जिसने साथ में काम, जुड़ गया है

2 महीने के तक किया जिसने साथ में काम,
जुड़ गया है अब उनका जिगरी दोस्तों में नाम।।
रखते नहीं कभी दिल में कह देते हो मुंह पर हर बात,
इसीलिए सब चाहते हैं आपकी दोस्ती का साथ।।
भीड़ जाते हो हमेशा दोस्तों के लिए करके हाथ चार,
फिर चाहे हो कोई गाड़ी वाला है या हो कोई दुकानदार।।
आपका साथ कर दे सबको दिवाना,
और ज्यूस पसंद है आपको दद्दू की दुकान का मैंगो और बनाना।।
प्यार करते हो सब से करते हो शिव की आरती,
और हर दिमाग खराब करने वाले को कहते हो नाम है मेरा लोकेंद्र भारती।।
हट जाए मुसीबतों के बादल और रोज निकले आपकी उम्मीदों के नए सवेरे,
और शादी fix होने पर बहुत-बहुत बधाई हो प्रिय मित्र लोकेंद्र जी मेरे।।

©Therockeshu22 . vijay
  #friends #dost♥️ #Dosti❤️se #friendlove #friend❤ #Dostana

#friends dost♥️ Dosti❤️se #friendlove friend❤ #Dostana #ज़िन्दगी

212 Views