Nojoto: Largest Storytelling Platform

#khoj :- बहुत दिनों से जिसकी तलाश करते करते मेरा म

#khoj :- बहुत दिनों से जिसकी तलाश करते करते मेरा मन नहीं लग रहा, पता नहीं क्यों आज फिर से एक बार उसके मिलने की आज आहट सी सुनाई दे रही है । आज मेरा मन किसी काम में नहीं लग रहा । लगेगा भी तो कैसे, जब तक उसकी तलाश पुरी नही हो जाती । अभी शाम ढल चुकी है । रात होने को है । दूर - दूर तक सन्नाटा पसरा है । मेरे हाथ में एक लालटेन और साथ - साथ एक टॉर्च भी है । अब जिसकी मुझे तलाश है शायद वो मिलेगी की नहीं, पता नहीं । फिर भी उसके कदमों की आहट मेरे कानों में आज सुबह से गूँज रही है। वो मेरी जिंदगी की वो अधूरी कहानी है जिसके साथ मैंने प्यार से बिताया हर वो एक - एक लम्हाँ जो अधूरा रह गया । आज फिर से उसका साथ पाकर मेरे जिंदगी में एक बहार सी आने वाली है ।

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #khoj #Nojoto #Short #Story #sannata #Adhuri #Talash #Trand #Tranding #viral