Nojoto: Largest Storytelling Platform

जरा खुल कर बात करो ये गोल-गोल बातें हमें समझ में

 जरा खुल कर बात करो ये गोल-गोल बातें हमें समझ में नहीं आती।। 
जरा जोर से बरसों ये रिमझिम बरसाते अब हमको नहीं लुभाती।। 
करती हैं मुझे तंग तेरी आहटे अब मिलन की बेचैनियाँ नहीं बढ़ाती।। 
कभी हुआ करती थी मै दिवानी तेरी अब तेरे नाम से ही घबराती।। 
करती थी तेरी पुजा दिवानों की तरह अब ये सिलसिला आगे नहीं बढ़ाती।। 
तेरे बिछड़ने का बड़ा ग़म होता था अक्सर मानो साँसे थी थम जाती।। 
तेरी गोल-गोल बातों में जो आती तो तेरा असली रंग कहाँ देख पाती।।
जा-जा ख़ुशी से छोड़ जा मुझको अब तुझे याद कर अकेले में मैं नहीं मुस्कुराती

©Priyanka Dwivedi
  #Love #lost #Broken #Life #Death #Broken💔Heart #nojota #no #nojohindi