Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम मेरे लिए क्या हो, नदी हो, झरना हो, कलियों से ब

तुम मेरे लिए क्या हो,
नदी हो, झरना हो,
कलियों से बने फूल हो।

तुम मेरे लिए क्या हो,
मेरे उस खाली आँगन का अलंकार हो,
उस मंदिर की लक्ष्मी हो।

तुम मेरे लिए क्या हो,
तुम दुःख में सुख हो,
तुम मेरा जीवन हो।

©Tarun RAJPUt 
  #कौन_हो_तुम