प्यार कितना है तुमसे ,ये खुद से छुपाऊँ कैसे तुम्हें पा नही सका ये गम खुद में दफन कैसे करूँ सूरज जो चढ़ता है करते उसको सब सलाम अब डूबते सूरज को हम भला खिदमत दिलाए कैसे दर्द इतना है दिल में आँसु रोक पाऊँ कैसे कांटे किसमत में हो तो बहारे आये कैसे जो चाहत बस में नही हो उसको घटाये कैसे । देखा जब से तुझको खो गया तुम्हारे ख्यालों में तुमको जानने की तलब अब इस खूबसूरत दिल से मिटाऊँ कैसे तुम्हारी निगाहों का जादू कुछ यूं चला अब तो हर वक्त बस तुम्हारी ही तस्वीर रहती है अब इस तड़पते रूह को तुम्हारे ना होने का अहसास दिलाऊँ कैसे । प्यार कितना है तुमसे ये खुद से छुपाऊँ कैसे अंधकार में डूब चुका हूं अब खुद में एक चमकदार उमीद की किरण जलाऊँ कैसे तुम तो मिट चुकी हो हाथों की लकीर से अब यादों के सैलाब को खुद में दफन कैसे करू। # ve tainu pata hi nhi ke tu ki ae mere lai .......................😢 #मेरे_जज्बात008 #मेरीक़लमसे #एकतरफा_मोहब्बत #बेचैन जज्बात #kunu