Nojoto: Largest Storytelling Platform

ए परवरदिगार! इक दिन यूं हुआ इक कतरा तेरा नैनन से त

ए परवरदिगार!
इक दिन यूं हुआ
इक कतरा तेरा
नैनन से तेरे 
आकर के गिरा ज़मी पर
तुझको रहा वो पुकार.।। ✨ 
सीने से लगा ले
अपने पास बुला ले
उसे भाता नहीं ये संसार.।। ✨ 
वो रूठ जाएगा
वो सूख जाएगा
अब होता नहीं इंतज़ार.।। ✨ 
तेरा ही हिस्सा, कोई हूर तेरा
उसको उठा ले, वो नूर तेरा
अब बरसा दे अपना प्यार।। 
......... In the love of God. ✨  #lifequotes #god #godslove #bhagwan #eeshwar #parvardigar #inspiration  #hope
ए परवरदिगार!
इक दिन यूं हुआ
इक कतरा तेरा
नैनन से तेरे 
आकर के गिरा ज़मी पर
तुझको रहा वो पुकार.।। ✨ 
सीने से लगा ले
अपने पास बुला ले
उसे भाता नहीं ये संसार.।। ✨ 
वो रूठ जाएगा
वो सूख जाएगा
अब होता नहीं इंतज़ार.।। ✨ 
तेरा ही हिस्सा, कोई हूर तेरा
उसको उठा ले, वो नूर तेरा
अब बरसा दे अपना प्यार।। 
......... In the love of God. ✨  #lifequotes #god #godslove #bhagwan #eeshwar #parvardigar #inspiration  #hope